अपने किसी भी दस्तावेज़ को पीडीऍफ़ में बदलिए आसानी से .

अपने दस्तावेजो को अन्य कंप्यूटर में देखने में सबसे बड़ी समस्या है फोंट्स का सही दिखाई ना देना । विशेषकर अगर वो हिन्दी के फोंट्स है तब तो बड़ी मुश्किल हो जाती है । ऐसे में सबसे अच्छा विकल्प है की अपनी फाइल को पीडीऍफ़ में बदल ले । पर ये बहुत मुश्किल प्रक्रिया थी पर अब नही ये रहा ऐसा टूल जो आपके किसी भी दस्तावेज को पीडीऍफ़ में बदल दे कुछ ही पलों में ।
प्रिंट टू पीडीऍफ़ अपने कंप्यूटर पे इंस्टाल करे ये लगभग १५ ऍम बी का है । ये आपके कंप्यूटर के प्रिंट आप्शन में एक नया प्रिंटर जोड़ देगा आपको जिस भी फाइल को पीडीऍफ़ में बदलना हो उसे प्रिंट का आदेश देकर प्रिंटर लिस्ट से प्रिंट टू पीडीऍफ़ सेलेक्ट कर प्रिंट कर दे और आपकी फाइल पीडीऍफ़ में सेव हो जायेगी।

इसे downlod करने यहाँ क्लिक करे

0 comments:

vivaran

Online Readers:

Blog Archive