सबसे अच्छा मुफ्त एंटी वायरस



वैसे तो मुफ्त में ढेर सारे एंटी वायरस उपलब्ध है पर उन सबमे सबसे ज्यादा सुरक्षा देने वाला, एंटी वायरस और एंटी स्पाइवेयर दोनों की सुविधा देने वाला ये एंटी वायरस है ।


बस इसको अपडेट करते रहें और सम्भव हो तो इसको इंस्टाल करते ही अपने कंप्यूटर के सभी ड्राइव एक एक करके स्कैन कर ले ।


6 महीने से उपयोग कर रहा हूँ अभी तक कोई शिकायत नही है ।

नयी लिंक लगा दी गई है

यहाँ क्लिक कर डाउनलोड करें

5 comments:

  1. Main AVG Free prayog kar raha hun. Abhi tak koi dikkat nahin aai.

    ReplyDelete
  2. मैं दस साल से AVG इस्तेमाल कर रहा हूँ. आज तक कोई शिकायत नहीं आई.

    फ्री एंटीवायरस प्रोग्रामों का भीष्म पितामह है AVG.

    ReplyDelete
  3. विनम्रता से पहले ये बता दू की जितने सॉफ्टवेयर और हमेशा नए नए सोफ्टवेयर का उपयोग जितना मैं करता हु शायद शायद आप ना करते हो । इस कारण वायरस का सामना मुझे ज्यादा करना पड़ता है ।
    मैं भी पहले AVG ही प्रयोग कर रहा था 6 महीने पहले एक ऐसे वायरस का हमला हुआ मेरे कंप्यूटर पर जो सभी exe फाइल को वायरस बना देता था और उन सभी को हटा देता था जिससे कोई भी प्रोग्राम चलता नही था और बार बार सिस्टम फॉर्मेट करना पड़ा ।

    सभी ड्राइव को स्कैन करने के बाद भी कोई फायदा नही हुआ तब सिर्फ़ एक ही एंटी वायरस काम आया और वो था Avira अपने व्यक्तिगत अनुभव में मुझे ये सबसे अच्छा लगा आप सभी के अनुभव अलग हो सकते हैं ।

    ReplyDelete
  4. maja aa gaya itni surksha dekha kar

    ReplyDelete

vivaran

Online Readers:

Blog Archive