दो पैनल वाला विन्डोज़ एक्स्प्लोरर



आपके पुराने एक्स्प्लोरर का एक उपयोगी मुफ्त विकल्प जो आपके एक्स्प्लोरर से दुगुनी क्षमता से काम करे ।


आपके एक्स्प्लोरर के सारे गुण तो इसमे है ही पर मुझे जो बात अच्छी लगी इसमे वो ये कि अगर आपको किसी एक ड्राइव या फोल्डर से फाइल चुन चुन कर किसी दुसरे फोल्डर में कॉपी करनी हो तो बार बार आपको एक एक विन्डोज़ मिनी माईज करने कि जरुरत नही होती ।


इस 1 एमबी के औजार को इस्तेमाल करने के लिए आपको .नेट 3.5 कि जरुरत होगी अगर आपके पास वो नही है तो उसे डाउनलोड करने की setup फाइल भी साथ में दी गई है ।



यहाँ क्लिक कर डाउनलोड करें

2 comments:

vivaran

Online Readers:

Blog Archive