वेब ऍप्लिकेशन को सेव करे या चलाये डेस्कटॉप में



अब आप अपने फायर फॉक्स से इन्टरनेट पर चलने वाले वेब ऍप्लिकेशन को भी डाउनलोड कर डेस्कटॉप पर चला सकते है । आपको बस अपने फायर फॉक्स में प्रिज्म एड ऑन इंस्टाल करना पड़ेगा । इन्टरनेट पर चलने वाले गेम को भी आप डाउनलोड कर सकते है ।

मैंने अभी तक इसका उपयोग नही किया है कृपया अपनी राय जरूर दे ।


एड ऑन को फायर फॉक्स में डाउनलोड करने यहाँ जाए

4 comments:

  1. आभार इस जानकारी का..बड़े काम आयेगी.

    ReplyDelete
  2. फिर वेब एप्लिकेशन की अवधारणा का क्या होगा?

    ReplyDelete
  3. बहुत अच्छी और उपयोगी पोस्ट है...कम वक़्त में अपने लोकप्रियता हासिल कर ली है...

    एक अनुरोध...आप अपना ई-मेल पता भी दें तो बेहतर रहेगा...
    एक सवाल...अगर जी मेल पर आईडी बनाते में अपना दूसरा मेल आईडी न दिया हो और इसे बाद में ad करना चाहें तो कैसे होगा...? उम्मीद है आप मदद करेंगे...

    ReplyDelete
  4. श्रीमानजी,
    यह केवल वेबपेज का शॉर्टकट बनाती है, जैसे इन्टरनेट एक्सप्लोरर में File >> send >> shortcut to desktop से बनता है।

    ReplyDelete

vivaran

Online Readers:

Blog Archive