जीमेल में अतिरिक्त ईमेल पता लगाये या बदले




जीमेल में अतिरिक्त ईमेल पता कैसे लगाये या बदले
  1. जीमेल में साइन इन करे
  2. जीमेल पेज के ऊपरी हिस्से में सेटिंग्स पर जाकर Accounts and Import टैब खोले
  3. Google Account settings. पर क्लिक करे
  4. Personal Settings पर जाकर Change password recovery options सेलेक्ट करे . अगर आपको पासवर्ड के लिए पूछा जाए तो अपना पासवर्ड डाल दे ।
  5. अगर आपके पास दूसरा ईमेल पता नही है तो 'Add a secondary email address' पर क्लिक कर अतिरिक्त मेल पता डाल दे । और अगर आपको ईमेल पता बदलना हो तो 'Edit' link पर क्लिक कर नया मेल पता डाल दे ।
  6. Save पर क्लिक कर अपनी सेटिंग सेव करे।
  7. बस हो गया ।



उम्मीद है आपके काम आयेगा और फिरदौस खान जी के भी ।
मेरा ईमेल पता अबाउट मी खंड में दिया हुआ है ।

2 comments:

  1. इस रहनुमाई के लिए मैं आपकी शुक्रगुज़ार हूं...

    ReplyDelete

vivaran

Online Readers:

Blog Archive